Age is just a number for 79-year-old, Veerammal Azhagappan, who has won the local body election of Arittapatti village in Melur Taluk of Madurai district in Tamil Nadu. In this election, seven candidates had competed against her and she won the election with a difference of 199 votes. After winning the election, Azhagappan said that the youth of the village have elected her irrespective of her age, and she will work for the people.
तमिलनाडु में 27 और 30 दिसंबर को हुए स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। तमिलनाडु में 313 पंचायतों के लिए मतगणना के बाद कई चौंकाने वाले नाम विजेता के रूप में सामने आए हैं। उनमें से ही एक नाम है वीरमल अजगप्पन का। वीरमल वीरमल अजगप्पन ने 79 साल की उम्र में जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय युवाओं को दिया है। साथ ही लोगों की भलाई के लिए काम करने की बात कही है।
#Tamilnadu #TamilnaduElection #TamilnaduElectionResults